वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के पहले दिन गुरुवार को वैज्ञानिकों की टीम हरहुआ और सेवापुरी ब्लॉक के कुरौली, प्रतापपट्टी, मुर्दहा, दौलतियां, बनकट, लोहराडीह, मिसिरपुर, रमसीपुर पतेरवा गांवों में पहुंचीं। टीम ने किसानों के साथ प्राकृतिक खेती, एकीकृत कीट प्रबंधन, नवीन किस्मों, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल विविधीकरण, प्रत्यक्ष बीज धान की खेती, ग्रीष्मकालीन जुताई और सरकारी योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान किसानों ने नीलगाय की समस्या, अनियमित बारिश, जल गुणवत्ता, मृदा स्वास्थ्य, बाजार मूल्य, उच्च भूजल स्तर, शहरीकरण का दबाव और गुणवत्तापूर्ण बीजों की उपलब्धता जैसी समस्याएं भी साझा कीं। करौली गांव में आईआईवीआर के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि यह अभियान किसानों की आय दोगुनी करने और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने की दिश...