कोडरमा, दिसम्बर 2 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत बच्छेडीह पंचायत में मंगलवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच निःशुल्क गेहूं बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव उपस्थित रहे। बीज वितरण का आयोजन पंचायत की मुखिया वीणा देवी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीटीएम रूपला प्रसाद ने किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से कहा कि खेती से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। वहीं कृषक मित्र किशोर यादव ने आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से मिलने वाले सभी बीज एवं लाभ समय-समय पर किसानों तक पहुंचाए जाएंगे। मौके पर पंचायत की उपमुखिया शकुंतला देवी, वार्ड सदस्य दुली साव, आशा देवी, यूसुफ अंस...