गढ़वा, नवम्बर 8 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। एफपीओ विष्णु बल्लभ ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में शनिवार को सुलसुलिया गांव में किसानों के बीच नि:शुल्क सरसों का बीज वितरण किया गया। बीज वितरण बीडीओ रोशन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र पासवान, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, लक्ष्मण राम व मुकेश चौबे द्वारा संयुक्त रूप से किसानों के बीच किया गया। एफपीओ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य दलहन तिलहन योजना के तहत 100 किसानों के बीच 5 क्विंटल सरसों का बीज वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ रोशन ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में एफपीओ का गठन किया गया है ताकि किसान एफपीओ के माध्यम से एकजुट होकर समेकित खेती के माध्यम से अपने उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा...