सीवान, फरवरी 10 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति ने रविवार को क्षेत्र के महम्मदपुर, शंकरपुर तथा मिरजुमला पंचायत के किसानों के बीच टमाटर के पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर पीसीएस अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौरव ने बताया कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीनों पंचायतों के 50 किसानों के बीच 20 हजार टमाटर के पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि किसान मात्र 60 दिनों में इस पौधे से टमाटर के प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि ये पौधे भारत सरकार के हिल इंडिया नर्सरी ने उपलब्ध कराए हैं। इस प्रभेद के एक पौधे से किसानों को 05 से 07 किलोग्राम टमाटर प्राप्त होगा। उत्पादित टमाटर को उचित मूल्य पर सब्जी उत्पादक समिति द्वारा खरीद की जाएगी। इससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगे तथा वे आर्थिक रूप से संपन्न ह...