पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के उपायुक्त समीरा एस और अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से धान अधिप्राप्ति और खाद्य आपूर्ति विभाग के योजनाओं की जानकारी देने वाले तीन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत चल रहे धान खरीद अभियान की जानकारी किसानों तक पहुंचाएगा। धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 15 दिसंबर से ही शुरू हो गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में धान खरीद के लिए कुल 63 अधिप्राप्ति केंद्र बनाए गए है। किसान ई-उपार्जन मोबाइल ऐप के जरिए खुद पंजीकरण कर सकते हैं,स्लॉट बुक कर सकते हैं तथा भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं। सभी केंद्रों पर ई-पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है,ताकि लेन-देन सुरक्षित रहे। इसके अलावे इस वाहन के जरिए पीडीएस,राशन कार्ड,खाद्...