सीवान, नवम्बर 11 -- हसनपुरा। प्रखंड के सहुली स्थित किसान भवन के प्रांगण में सोमवार को रबी बीज का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 105 किसानों के बीच 113 क्विंटल गेंहूं व 4 क्विंटल मसूर बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य प्रताप पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रखंड को कुल 900 क्विंटल गेंहूं बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें फिलहाल 250 क्विंटल बीज प्राप्त हो चुका है। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बार किसानों को पीबीडब्ल्यू-343 किस्म का गेंहूं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उच्च उत्पादकता वाला और स्थानीय जलवायु के अनुकूल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...