हजारीबाग, जून 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने सोमवार को प्रखंड के किसानों के बीच खरीफ बीज का वितरण का शुभारंभ किया। विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र प्रायोजित कृषोन्नति योजना के तहत किसानों को धान, मकई, मडुवा एवं मूंगफली बीज का वितरण उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि किसान खेती द्वारा अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। अब परंपरागत कृषि को छोड़कर आधुनिक तकनीक से खेती करने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार किसानों को प्रशिक्षण के अलावा हाइब्रिड बीज एवं खाद की आपूर्ति कर रही है। इसका लाभ उठावें। बीडीओ अखिलेश कुमार ने किसानों को श्रीविधि से खेती करने पर जोर दिया। कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को लेकर विशेष योजना ...