लातेहार, जून 8 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के महुआडांड़ क्षेत्र में जीराफूल धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू कर दी है। डीसी के निर्देश पर महुआडांड़ में महुआडांड़ प्रखंड में जीराफूल धान खेती बढ़ावा देने के लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से कृषकों के बीच जीराफूल धान बीज वितरण कार्यक्रम रविवार को शुरू किया गया। बता दें कि डीसी के पहल पर चालू वर्ष 2025-26 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1500 एकड़ में जीराफूल धान की खेती प्रस्तावित है। कृषकों के साथ जेएसएलपीएस, फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी एवं कृषि विभाग के समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। जीराफूल धान की खेती के लिए एक किसान को 20 किलोग्राम जीराफूल धान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से 52 रूपये के दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी ...