लोहरदगा, जुलाई 9 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के झालजमीरा गांव में मंगलवार को किसानों के बीच आत्मा के माध्यम से अरहर और उरद बीज का वितरण किया गया। मोबाइल द्वारा ओटीपी के माध्यम से ग्राम प्रधान रामदेव पहान की उपस्थिति में अरहर और उरद बीज के दो-दो किलो दिए गए। खरीफ फसल के मौसम में किसानों को अरहर और उरद का बीज मिलने से सभी किसानों के चेहरे में खुशी झलक रही है। एटीएम सुमन कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध बीज को आत्मा के माध्यम से प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसानों के बीच समय से बीज का वितरण किया जायेगा। जिससे किसान समय से खरीफ फसल की खेती कर कृषि कार्य कर सकेंगे। मौके पर चन्द्रेव भगत, संतोष टाना भगत, प्रतिमा भगताइन, मधुसूदन भगत, सुमित्रा भगताइन, बिहारी भगत, तिवारी भगत, सुनीता कुमारी, महेन्द्र भगत, रीना ...