बिहारशरीफ, मार्च 6 -- किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण शुरू फोटो : बीज किसान : गिरियक प्रखंड के ई-किसान भवन में गरमा बीज लेते किसान। पावापुरी, निज संवाददाता। ई किसान भवन गिरियक में किसानों को अनुदानित दर पर गरमा फसलों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, मूंग, उड़द और हाइब्रिड मक्का समेत अन्य फसलों के बीज वितरित किए जा रहे हैं। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को उन्नत खेती के तरीके और गरमा फसलों के लाभ के बारे में जानकारी दी। बीटीएम शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न किसानों के लिए अधिक लाभकारी हो सकते हैं, जबकि मूंग और उड़द की खेती से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है। किसान बालेश्वर यादव, उपेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार और संजीव कुमार उर्फ शेरू ने ...