अररिया, जून 18 -- अररिया। सिकटी विधायक सह सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि अररिया-गलगलिया रेलखंड पर नियमित रूप से ट्रेन के परिचालन से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। किसानों व कारोबारियों के दिन बहुरेंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है। श्री मंडल बरदाहा में संवाददाता से बात कर रहे थे। सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में रेल चलना किसी सपने के सच होने जैसा है। रेलवे लाइन के आस पास के गांव के लोगों ने बताया कि हमेशा से बाढ़ की विभीषिका देखी, अब इस होकर ट्रेन जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार के अवसर खुलेंगे, व्यापार और व्यवसाय बढ़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...