रामगढ़, अगस्त 31 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कुम्हरदगा पंचायत के सुरजाही अखाड़ा में विभिन्न किसाना संगठनों की बैठक लालकिसुन महतो की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें डेली मार्केट का निर्माण कार्य पूरा कर किसानों को बाजार की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने, अत्यधिक बारिश के कारण इस वर्ष मकई का फसल बर्बाद हो गया है। जिसका क्षतिपूर्ति मुआवजा देने, हाथियों के हमले से मारे गए पीड़ित परिवार को 10 लाख और फसलों के नुकसान पर प्रति डिसमिल पांच हजार मुआवजा देने, सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को सिंचाई की व्यवस्था देने, सिंचाई के लगाए ट्रांसफर्मर में समार्ट मीटर नहीं लगाने, हर खेत तक नहर या पाइप से पानी पहुंचाने, किसानों से समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का बकाया राशि ...