पटना, जून 14 -- राज्य के फल, सब्जी और फूल उत्पादक किसानों को अब जीविका दीदी मदद करेंगी। उनके उत्पादों को सुरक्षित रखने में सहायता करेंगी। राज्य के 24 जिलों में जीविका दीदियों की ओर से मिनी कोल्ड स्टोरेज (सनफ्रिज) खोला जाएगा। चूकिं यह मिनी कोल्ड स्टोरेज सोलर सिस्टम से चलाया जाएगा, इस कारण इसे जीविका दीदियों ने सनफ्रिज का नाम दिया है। इससे जिले की अधिक से अधिक महिला किसानों को फायदा होगा। बता दें कि अमेरिकन तकनीक से बने सनफ्रिज में पांच से दस हजार किलोग्राम तक फल, सब्जी, फूल कई दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस सिस्टम को संचालन की पूरी प्रक्रिया में महज दो हजार रुपये का खर्च आता है। इस सनफ्रिज की मदद से फल, सब्जी की ताजगी खत्म नहीं होगी और उन्हें ज्यादा दिनों तक रखा जा सकेगा। जीविका दीदी जूली देवी ने बताया कि सनफ्रिज को अमेरिकन तकनीक से बन...