बरेली, फरवरी 1 -- रिंग रोड के अधिग्रहीत गांव की जमीन और परिसंपत्तियां के मुआवजा के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को एसएलएओ अशीष कुमार ने 21 गांवों के लेखपालों को किसानों के भुगतान के प्रपत्र तैयार करने की ट्रेनिंग दी। एसएलएओ ने एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में लेखपालों के साथ मीटिंग की। प्रतिकर भुगतान प्रपत्र तैयार करने के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी दी। प्रपत्र के साथ अंश प्रमाण पत्र, खतौनी, बैंक खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत सभी दस्तावेज के बारे में विस्तार से बताया। ताकि प्रतिकर के भुगतान में गड़बड़ी की आशंका को समाप्त किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...