लोहरदगा, नवम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। कृषि और संबद्ध विभागों की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपायुक्त ने कृषि विभाग अंतर्गत रबी फसल के लिए बीज ससमय प्राप्त कर लेले को कहा ताकि किसानों को ससमय बीज मिल सके। किसानों को संगठित कर उनकी फसल के अनुसार बीज की खरीद के लिए लैम्प्स-पैक्स के माध्यम से ड्राफ्ट लगवाया जाए ताकि किसानों को अनुदानित दर पर बीज विनिमय योजना के तहत बीज उपलब्ध कराया जा सके। लैम्प्स-पैक्स के माध्यम से सरकार द्वारा अनुदानित दर पर उन्नत किस्म की बीज का वितरण किसानों के बीज किया जाता है। अधिकारी-कर्मियों को किसानों के प्रति संवेदनशील बनने और जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जिला में पीवीटीजी गांव और अनुसूचित जनजाति बहुल गांव में बीज का वितरण...