गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में 412वें दिन विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों को देशभर के किसानों और अन्य उद्योगों के मजदूरों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में 16 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा प्रतिरोध दिवस मनाएगा और 12 फरवरी को देश के समस्त मजदूर एक दिन की हड़ताल करेंगे। इसमें सभी बिजली कर्मियों ने सम्मलित होने का फैसला किया है। इस दौरान जीवेश नन्दन, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, ओम गुप्ता, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिंह एवं राकेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...