कानपुर, फरवरी 4 -- कानपुर देहात,संवाददाता। धान खरीद में मंडल में पहला स्थान हासिल करने के बाद भी जिले में अभी तक 6750 किसानों से 48345.16 एमटी ही धान की खरीद हो पाई है। इस समय किसानों के पास बिक्री के लिए धान अवशेष नहीं होने तथा अधिकांश धान खरीद केंद्रों पर सन्नाटा पसरे होने के बाद भी जिम्मेदार खरीद जारी होने का दावा कर रहे हैं। हालात यह है कि 18 जनवरी से अब तक सिर्फ पंद्रह दिन में ही 328 किसानों से 2721.65 एमटी धान खरीद होने से सवालिया निशान बना है। मूल्य समर्थन योजना के तहत इस साल 2183 रुपये में कामन धान तथा 2203 रुपये प्रति कुंतल की दर से ग्रेड ए धान की खरीद एक नवंबर से शुरू हुई थी। शासन ने जिले को इस साल 86,500 एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया है। धान खरीद के लिए जिले में पांच एजेंसियों के 52 क्रय केंद्र संचालित हैं।लेकिन ऑन लाइन रजिस्ट्र...