लखीसराय, अप्रैल 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री ऐप के माध्यम से पंजीकरण और फार्मर आईडी जारी करने की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। इसमें कृषि समन्वयकों और राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि किसान के पंजीकरण के बाद उन्हें एक नामांकन आईडी दी जाएगी। यह आईडी सत्यापन और अनुमोदन की प्रक्रिया के बाद जारी होगी। फार्मर आईडी का अंतिम अनुमोदन ऑटो मोड में होगा। यदि नाम मिलान स्कोर 80 प्रतिशत या उससे अधिक है, तो ऑटो अप्रूवल हो जाएगा। कम स्कोर की स्थिति में संबंधित राजस्व अधिकारी वेब या मोबाइल ऐप के माध्यम से दावे की गई जमीन का जमाबंदी रिकॉर्ड से मिलान करेंगे...