पटना, दिसम्बर 30 -- मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने चार दिनों में मिशन मोड में कार्य करते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा करने को कहा है। वे मंगलवार को राज्य में एग्री स्टैक के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का लाभ अधिकतम किसानों को मिल सके, यह सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने ब्लॉक एवं जिला स्तर के संबंधित पदाधिकारियों के सहयोग से इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्य विकास आयुक्त की निगरानी में संपन्न किया जाएगा। इसके पहले कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने एग्री स्टैक एवं फार्मर रजिस्ट्री की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि राज्य के कुल 16,664 गांवों में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। अब तक ...