रुडकी, सितम्बर 28 -- शनिवार रात भी नारसन कलां में चार किसानों के खेतो पर नलकूपों से मोटर चोरी कर लिए। पीड़ित किसानों ने पुलिस में तहरीर दी है। नारसन कला के किसान सतीश कुमार, अतुल कुमार, केशव, विकास आदि ने बताया कि शनिवार की देर रात चोरों ने नलकूपों की दीवार में सेंध लगाकर विद्युत मोटर चोरी कर लिए। चोरी से उन्हें काफी नुकसान हो गया है। इसके अलावा मोटर चोरी होने से सिंचाई भी प्रभावित हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...