उरई, दिसम्बर 2 -- कालपी। गल्ला मण्डी परिसर स्थित सरकारी ज्वार बाजरा खरीद केन्द्र पर हो रही मनमानी से किसानों में आक्रोश है जिसके चलते मंगलवार को भी लोकल के किसानो के नम्बरो को दरकिनार कर तौल करने की कोशिश तो बवाल शुरू हो गया है जिसके कारण तौल बन्द रही। शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की विपणन शाखा द्वारा क्षेत्र की किसानो की ज्वार और बाजरा खरीदने के गल्ला मण्डी परिसर में गत 1 अक्टूबर को क्रय केन्द्र खोला गया था जिसका प्रभारी रूचिता को बनाया गया है हालाकि खरीद नवम्बर माह में शुरू हो सकी थी जिसके चलते यकायक किसानो की भीड़ उमड़ पड़ी है। आलम यह है कि खरीद के लिए 29 दिन शेष है लेकिन सैकड़ों की संख्या में किसान लाईन में है लेकिन क्रय केन्द्र प्रभारी के रवैया से किसान परेशान है। उनकी माने तो केन्द्र प्रभारी मनमर्जी से तौल कर रही है जिससे किसा...