लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- भारतीय किसान यूनियन अमन संधू की चेतावनी के बाद बिजली विभाग की नींद टूट गई और उन्होंने आनन -फानन में नौआखेड़ा का ट्रांसफार्मर बदलवा कर बिजली सप्लाई शुरू कर दी है। मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम नौआखेड़ा में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली नहीं मिल रही थी। जिससे उपभोक्ता बहुत परेशान थे। उपभोक्ताओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन अमन संधू ने मंगलवार को हाइडिल पहुंच धरना प्रदर्शन किया। जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद खुल गई और उन्होंने मंगलवार की रात ही नौआखेड़ा का ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी। जिससे उपभोक्ता में खुशी है। भारतीय किसान यूनियन अमन संधू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमनदीप सिंह संधू का कहना है कि किसानों की एकता, संघर्ष और सभी साथियों के सहयोग से रा...