नोएडा, जुलाई 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के झुप्पा गांव में एक खेत पर कब्जे को लेकर किसानों के दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी है। एक किसान ने दूसरे पक्ष पर खेत में काम करते समय मारपीट करने और कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक झुप्पा गांव निवासी संजीत संजीत का आरोप है कि गांव में उनके पिता के नाम पर जमीन है। इनके बराबर में राधे का खेत है। वह शुक्रवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच राधे अपने परिवार के साथ पहुंचा और उनके साथ मारपीट की। ट्रैक्टर चलाकर जबरन खेत पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी राधे, उसके भाई राजपाल, रंजीत और महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच ...