संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में आवारा पशुओं से बर्बाद हो रही किसानों की फसल से उनकी पीड़ा को हिन्दुस्तान समाचार-पत्र में प्रमुखता से उठाया। रविवार के अंक में बेसहारा और घुमंतू पशुओं से त्रस्त हैं किसान शीर्षक से प्रकाशित खबर का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। खबर छपने के बाद जिलाधिकारी आलोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके क्रम में मेंहदावल विकास खंड की टीम ने बेसहारा व घूमंतू पशुओं को पकड़ने को लेकर अभियान चलाया। डीएम के आदेश के अनुपालन में ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम दूबे और ग्राम प्रधान उमेश सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों की एक बड़ी टीम ने सांड़ेकला के पास स्थित बीएमसीटी मार्ग के किनारे डेरा जमाए घुमंतू पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। टी...