देवरिया, अप्रैल 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसानों के दरवाजे पर पहुंच गेहूं की खरीद हो रही है। किसानों के एक फोन करने पर मोबाइल क्रय केन्द्र उनके घर पहुंच रहा है। किसानों का गेहूं खरीदने को 28 मोबाइल क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। किसानों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्र प्रभारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। अब-तक मोबाइल क्रय केन्द्र से 12000 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। अभी तक कुल 21 हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है। किसानों का सरकारी मूल्य पर गेहूं की खरीद करने को जिले में कुल 97 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। शासन ने जिले को 10 लाख 20 हजार कुंतल गेहूं खरीदने का टारगेट दिया है। अप्रैल महीने में गेहूं कटाई के साथ ही क्रय केन्द्रों पर खरीद भी तेज हो गयी। लेकिन सरकारी मूल्य पर व्यापारी भी गांव-गांव पिकप, इलेक्ट्रानिक कांटा लेकर किसानों से ग...