जहानाबाद, जनवरी 6 -- कुर्था, निज संवाददाता। कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के सहयोग से कुर्था प्रखंड में किसान पंजीकरण के लिए क्षेत्र के इब्राहिमपुर, पिंजरावां, धमौल, कोदमरै, सचई और बारा पंचायत में शिविर लगाया गया। पंजीकरण के लिए उक्त केंद्रों पर किसानों को एक साथ कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर में व्यवधान, कम्प्यूटरीकरण में खाता संख्या शून्य होना, खतियान पूर्वज के नाम पर होना, लगाना रसीद में त्रुटि, ऑनलाइन रसीद में त्रुटि के कारण कई किसानों को रजिस्ट्रेशन के बिना ही कैंप से वापस लौटना पड़ा। कई लोगों ने कहा कि जटिल प्रक्रिया को सरल किये बिना या उक्त त्रुटियों के सुधार के बिना आधे से अधिक किसान रजिस्ट्रेशन और अपना पहचान पत्र पाने से वंचित रह जायेंगे। साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से वंचित हो जाने का भय किसानों को सताने लगा है। स...