सहारनपुर, मई 4 -- गांव नूनाबडी में बीती रात चोर एक किसान के ट्रैक्टर की बैटरी व सादपुरा में तीन किसानों के नलकूप से हजारों रुपये के बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। गांव नूनाबडी निवासी किसान तरीकत पुत्र मुनफैत के चालक बीती रात इसके घेर में ट्रैक्टर खडा करके घर चला गया। सुबह देखा तो ट्रैक्टर से बैटरी गायब थी। पीड़ित किसान ने घटना की थाने पर तहरीर दी है। उधर चोर गांव सादपुरा के जंगल में किसान राकेश पुत्र बाबूराम, विनोद पुत्र सुचेत व अमित पुत्र बिजेंद्र के नलकूपों से हजारों रुपए के बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने घटना की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एक ही रात में चोरी की चार घटना होने से ग्रामीणों में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...