चित्रकूट, जुलाई 4 -- चित्रकूट, संवाददाता। यातायात पुलिस के आए दिन किसानों के ट्रैक्टरों का चालान काटने पर भाकियू ने नाराजगी जताई है। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। आरोप लगाया कि रात-दिन गुजरने वाले ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। केवल किसानों को ही परेशान किया जा रहा है। भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने एसपी अरुण कुमार सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि जिले में किसानों के ट्रैक्टरों का गलत तरीके से चालान काटा जा रहा है। चालान में 10 से 15 हजार रुपये का जुर्माना किया जा रहा है। इतना जुर्माना अदा करने की स्थिति में कोई किसान नहीं है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। अन्ना जानवरों, जंगली नील गायों व बंदरों के आतंक से फसलें...