बदायूं, अक्टूबर 8 -- कुआं के चोरों के आतंक से इलाके के किसान परेशान हैं। चोरों ने किसानों के ट्यूबलों को लगातार निशाना बना रखा है। चोरों ने गंगपुर, टिकलापुर, हसनपुर और मझारा के ट्यूबलों से स्टार्टर और केबल चोरी कर ले गये। सोमवार रात रात गुलड़िया के पप्पू लाला के ट्यूवबेल पर चोरों ने धावा बोल दिया। दरवाजे पर लगे ताले तोड़कर स्टार्टर और केबल चोरी कर लिए। सुबह जब पप्पू लाला ट्यूवबेल पर पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ देखा और अंदर जाकर पता चला कि पूरा सामान गायब था। अब तक लगभग 40 ट्यूबलों को चोरों ने निशाना बनाया है। किसानों में खौफ का माहौल है और कई ने सुरक्षा की चिंता के कारण खेतों पर जाना भी छोड़ दिया है। किसान लगातार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...