रुडकी, मई 30 -- कोतवाली क्षेत्र के थीथकी कवायदपुर गांव में इन दिनों चोरों का आतंक है। चोर आए दिन किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना बना रहे हैं। रात को भी चोरों ने दो किसानों के ट्यूबवेलों पर धावा बोलकर मोटर समेत कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थीथकी कवायदपुर गांव में इन दिनों चोर किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना बना रहे हैं। चोर आए दिन ट्यूबवेलों से कीमती सामान चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं I चोर थीथकी कवायदपुर गांव में एक महीने में एक दर्जन से अधिक ट्यूबवेलों पर धावा बोलकर कीमती सामान चोरी कर चुके हैं। गुरुवार की देर रात को भी चोरों ने गांव के बाबूराम व हेमंत कुमार के ट्यूबवेलों से मोटर व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिय...