शामली, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर स्थित खेतों को अज्ञात चोरों ने कई किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना बनाया है। चोरों ने ट्यूबवेलों के ताले तोड़कर कॉपर केबल, मोटर और अन्य मूल्यवान उपकरण चुरा लिए, जिससे किसानों को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों में अजय अग्रवाल, यामीन पुत्र सद्दिक, शाहरुख पुत्र साजिद, कलीम पुत्र खलील, शरीफ पुत्र बशीर, मेहरबान शाह पुत्र जमाल शाह, इश्तियाक पुत्र अशरफ और शादु पुत्र मकसूद सहित कई अन्य किसान शामिल हैं। घटना का पता तब चला जब किसान शाहरुख अपने खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि ट्यूबवेल का ताला टूटा पड़ा था और अधिकांश उपकरण गायब थे। इसके बाद सभी पीड़ित किसानों ने एकजुट होकर कांधला थाने में शिकायत दर्ज कराई। किसान शाहरुख ने बताया, "इस चोरी से हमें लाख...