देवरिया, अक्टूबर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता कृषि विभाग किसानों द्वारा जमा किया लाखों रूपये की टोकन मनी दबाये बैठा है। किसानों ने अनुदान पर कृषि यंत्र पाने को टोकन मनी जमा किया था। कस्टम हायरिंग, मिनी गोदाम को 5000 तथा रोटावेटर को ढ़ाई हजार जमा किया है। लॉटरी में चयन नहीं होने पर आवेदक को जमा धनराशि को वापस करना था। वर्ष-2023 से सैकड़ों किसानों का टोकन मनी का लाखों रुपया फंसा है। किसान भुगतान को कृषि विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। धान, गेहूं की कटाई, सरसों, मक्का,अरहर आदि की मड़ाई तथा खेतों की जुताई के साथ फसल अवशेष प्रबंधन को विभिन्न कृषि यंत्रों पर कृषि विभाग अनुदान देता है। खरीफ व रबी सीजन में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ काप रेज्डयू योजना में किसानों द्वारा करीब डेढ़ दर्जन कृषि यंत्रों पर अनुदान को पोर्टल ...