रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में राज्यस्तरीय रबी कर्मशाला में मंगलवार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य के सभी अधिकारियों को दो-दो सौ किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का टास्क सौंपा। उन्होंने इन बदलावों की सूची विभाग को देने को कहा। कहा कि इससे वास्तविक सुधारों का मूल्यांकन हो सकेगा। मंत्री ने कहा कि इस वर्ष अतिवृष्टि से किसानों को 25 से 30 फीसद तक क्षति हुई है। यह 40% तक भी जा सकता है। ऐसे में अधिकारियों को संवेदनशील होकर किसानों की मदद करनी होगी। उन्होंने बिरसा फसल बीमा और आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने को कहा। साथ ही फसल नुकसान की रिपोर्ट अंचल से जिला मुख्यालय तक समय पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा केसीसी के लाभुकों की संख्या बढ़ाने के लिए ...