अमरोहा, अक्टूबर 27 -- गजरौला, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी अमरोहा के कैंप कार्यालय आसिम पैलेस में रविवार को ब्लॉक व गजरौला नगर के मंडल अध्यक्षों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें संगठन सर्जन अभियान की समीक्षा की गई। आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। तिगरी गंगा मेले में लगने वाले जिला कांग्रेस कमेटी अमरोहा के शिविर की जिम्मेदारी पदाधिकारी को दी गई। सभी मंडल अध्यक्षों का माला पहनकर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पवांर ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद अली सैफी, नगर अध्यक्ष गजरौला अमरजीत कोहली द्वारा स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। तभी से किसानों की लगातार अनदेखी की जा रही है। किसान लगातार गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग का निस्त...