मोतिहारी, अगस्त 6 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। किसानों के खेत में इस वर्ष गेंदा के फूल लहलहाएंगे। जिला उद्यान विभाग ने 70 हेक्टेयर में गेंदा फूल की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है। नालंदा जिले के बावन बीघे नर्सरी से गेंदा फूल के पौधे की आपूर्ति होगी। इसके बाद इस योजना के लिए चयनित किसानों के बीच गेंदा फूल के पौधे वितरित किए जाएंगे। गेंदा फूल की खेती पर किसानों को मिलेगा अनुदान : गेंदा फूल की खेती पर किसानों को अनुदान का लाभ मिलेगा। इस खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपए की दर से अनुदान निर्धारित किया गया है। इसमें प्रथम वर्ष किसानों को अनुदान के रूप में 28 रुपए के गेंदा फूल के पौधे दिए जाएंगे। दूसरे वर्ष शेष 12 हजार रुपए अनुदान के रूप में किसानों को मिलेंगे। मोतिहारी ब्लॉक में सर्वाधिक होती है फूल की खेती : मोतिहारी ब्लॉक के ब...