रुडकी, मई 26 -- पिरान कलियर क्षेत्र में रविवार की रात को चोरों ने मेंहवड़ कलां गांव के जंगल में किसान प्रवीण और तीरथ के खेत में लगे नलकूप के ट्रांसफार्मर को रात को नीचे उतार कर चोरों ने क्षतिग्रस्त कर उसमें से तेल और कीमती उपकरण चोरी कर लिया। सुबह जब लोग खेतों पर पहुंचे तो देखा कि ट्रांसफार्मर नीचे जमीन पर पड़े हुए हैं। इसके खेत स्वामी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। जेई फैजल ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी गई है। एसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कलियर क्षेत्र का है या दूसरे थाना क्षेत्र का जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलियर क्षेत्र से फरवरी से अब तक आठ चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस ने अभी तक इन चोरियों का खुलासा नहीं किया है...