अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में चोर एक गांव से एक ही रात अलग-अलग किसानों के खेत में लगे ट्यूबवेल से चार इंजन खोलकर लाद ले गए। किसानों की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के नैली सुबारपुर गांव में किसान सेवाराम वर्मा, केशव राम वर्मा, फूलचंद्र पाल एवं जगदीश वर्मा ने खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर इंजन लगा रखा था। रात में किसी समय चोर चार इंजन के साथ एक दरवाजा व अन्य छोटे-छोटे सामान लाद ले गए। रात में किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब किसान खेतों की तरफ पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। एक ही रात किसानों के खेतों से चार इंजन चोरी होने से गांव के लोग परेशान हैं। वही इंजन चोरी होने के बाद किसानों के सामने खेतों की सिंचाई का संकट खड़ा हो गया ...