कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट 2 के तहत हर खेत विद्युतीकरण योजना सफल नहीं हो सकी। किसान बास के खुट्टे पर तो जमीन पर तार बिछाकर सिंचाई करने पर विवश है। प्रखंड के मखदमपुर बासगाड़ा खेरिया भटवारा रामपुर चंदवा बिनोदपुर बिशनपुर आदि पंचायत के खेत खलिहान में खुली आंखों से देखी जा सकती है। इन दोनों प्रखंड क्षेत्र में आलू की फसल की बुवाई परवान चढ़ी है। बड़ी संख्या में किसान खेत तैयार कर फसल बुवाई में जी तोड़ मेहनत करते देखे जा रहे हैं। वही फसल बुवाई के बाद किसानों को इस बार फिर विद्युत से संचालित मोटर से सिंचाई करने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। किसान शंभू कुमार सिंह, अरुण गोविल, निरंजन सिंह आदि किसान ने बताया कि बिजली विभाग को लिखित और मौखिक कई बार फरियाद किया गया। बावज...