रुडकी, सितम्बर 29 -- किसानों ने मंगलौर कोतवाली में चार अलग-अलग तहरीर देकर बताया कि चोरों द्वारा पानी की मोटरें, स्ट्राटर, केबल, फावड़ा और पशु चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट गांव निवासी प्रीतोष कुमार, बसवाखेड़ी निवासी राजेंद्र सिंह, रेश नत्थन और तांशीपुर निवासी नरेंद्र त्यागी ने पुलिस को अलग-अलग तहरीर देकर बताया कि उनके खेतों से बिजली की मोटरे चोरी हो गई है। इसी गांव के अरविंद त्यागी और आदेश त्यागी के खेतों से भी एक मोटर, दो स्ट्राटर, फावड़ा और केबल चोरी किए गए। उधर गाधारोणा निवासी अनुज गिरी ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घेर से एक भैंस चोरी कर ली। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीरों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है...