लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया तहसील के बसंतापुर कलां गांव में बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की गन्ने की फसल को पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया। सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात में ही पहुंचकर मौका मुआयना किया और किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। बसंतापुर कलां में बुधवार की रात जंगली हाथियों का झुंड घुस गया और जमकर उत्पात मचाते हुए फसलों को रौंद दिया। झुंड ने दिलीप दिवाकर पुत्र वीरेंद्र की दो एकड़, दिनेश कुमार पुत्र प्रसादी की डेढ़ एकड़, रोहित कुमार पुत्र रामआसरे की एक एकड़ गन्ने की फसल को हाथियों ने रौंद दिया। पिछले साल भी जंगली हाथियों द्वारा गन्ने की फसल को बर्बाद किया था। जिसका मुआवजा आज तक किसानों को नहीं मिला है। किसानों ने बताया कि इस बार भी ...