बुलंदशहर, फरवरी 23 -- बुलंदशहर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री किसानों के खातों में आज 19वीं किस्त भेजेंगे। बिहार में आयोजित कार्यक्रम में पीएम खातों में किस्त भेजेंगे। जिले में 2.69 लाख किसान ऐसे हैं जो इस किस्त से वंचित रहेंगे। तहसील रोड स्थित केवीके में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को कार्यक्रम का लाइव दिखाया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। कृषि विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के खातों में भेजने का गत दिनों कार्यक्रम जारी हो गया था। उपकृषि निदेशक डा. रघुराज सिंह ने बताया कि पीएम सोमवार को किसानों में खातों में किस्त भेजेंगे, इसमें केवल किसान पात्र माने गए हैं जिनकी फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। क्यो...