पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। एलएच शुगर फैक्ट्रीज के प्रधान प्रबन्धक (मा.सं. एवं प्र.) आशीष गुप्ता ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 में 03 दिसंबर तक खरीदे गये गन्ना मूल्य 34 करोड़ 19 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है। इससे पूर्व 26 नवम्बर तक क्रय किये गये गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान जो कि 75 करोड़ 61 लाख 85 हजार होता है। पहले ही किया जा चुका है। इस प्रकार कुल 109 करोड़ 81 लाख 65 हजार का भुगतान अब तक वर्तमान पेराई सत्र का किया गया है। उन्होंने बताया कि मिल द्वारा पेराई सत्र 2025-26 का प्रारम्भ 11 नवम्बर को किया गया था। मिल ने नए पेराई सत्र में गन्ना पूर्ति एवं खरीद अधिनियम का पालन करते हुए गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...