प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पीएम सम्मान निधि की किस्त पाने वाले किसानों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त की धनराशि शासन से भेजी जाएगी। पीएम किसान योजना के छह वर्ष पूरे होने पर कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में किसानों का सम्मान किया जाएगा। जिले के लाखों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आखिरकार वह समय आ गया। शासन की ओर से किस्त की धनराशि किसानों के खाते में भेजने के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित की गई है। सोमवार को कृषि विभाग की स्थापना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं साथ ही एफपीओ गठन के पांच वर्ष और पीएम किसान योजना के छह वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में कृषि विभाग की ओर से कृषि भवन में किसान सम्मान समारोह ...