मुंगेर, नवम्बर 29 -- टेटिया बंबर एक संवाददाता टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र से किसानों के लिए हैरान कर देने वाली खबर है जहां किसान प्रखंड की एक दुकान से किसानों ने 6444 गोल्ड धान के बीज खरीदे थे। जब धान पक कर तैयार हुआ तो धान में दाने ही नहीं निकले। जिससे बरसंडा के किसानों में बेचैनी बढ़ गई। किसान जितेंद्र कुमार ,हरि ओम, दयानंद कुमार, विनोद कुमार सिंह, गंगा पंडित, नंदन सिंह, शशि भूषण सिंह, रामविलास पंडित, शीला देवी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। और दुकानदार पर नकली धान का बीज बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही किसानों ने धान के फसल को लेकर थाने पहुंचे जहां धान में दाने ही नहीं है । लगभग एक दर्जन किसान 30 से 35 बीघा में इस बीज से तैयार धान की रोपाई की थी। जिसमें दाने ही नहीं बने, जिससे किसानों की बेचैनी बढ़...