मधुबनी, अगस्त 18 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। किसानों को उनकी जमीन से संबंधित कार्यों के लिए अब उन्हें दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उनके विभिन्न कार्यों को निष्पादित कराने के लिए कर्मचारियों की टीम को किसानों के घर जाने के लिए निर्देशित किया गया है। यह जानकारी सीओ नीलेश कुमार ने शनिवार को मधवापुर में दी। उन्होंने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। कर्मचारियों की टीम, किसानों के जिन कार्यों के लिए उन्हें संबंधित प्रपत्र उपलब्ध करायेगी, उनमें चढ़ी हुई जमाबंदी, छूटी हुई जमाबंदी में सुधार, जमीन का उत्तराधिकार व उसका बंटवारा शामिल हैं। इन कार्यों के लिए सीओ ने सभी कर्मचारियों को कार्यों से संबंधित चार तरह के प्रपत्र और रजिस्टर टू की कॉपी उपलब्ध करायी है। कर्मचारीगण किसानों के कार्यों से संबंधित प्रपत्र उनके घ...