पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। मंडी समिति से किसानों के करोड़ों रुपये लेकर भागे आढ़ती को सुनगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठगी में शामिल उसका मुनीम अभी फरार है। पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम संडा खास निवासी संदीप कुमार पुत्र अनिल कुमार,हरीश कुमार पुत्र रामबहादुर ने संयुक्त रूप से थाना सुनगढ़ी पुलिस में एक नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया था कि हरीश कुमार ने सात अक्तूबर को 140 कुंतल धान एक हजार नौ सौ दस रुपये प्रति कुंतल की दर से पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में स्थित मंडी समिति में आढ़ती प्रियांशु अग्रवाल पुत्र सुरेंद्र कुमार अग्रवाल की आढ़त कृषि मण्डी पीलीभीत को बेचा था। उनके यहां काम करने वाले मुनीम का नाम अरुण कुमार है। इसी तरह 17 अक्तूब...