बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- किसानों के उत्पाद को मार्केट से जोड़ें, नवीन तकनीकों की दें जानकारी डीएम ने चंडी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का किया निरीक्षण बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। डीएम कुंदन कुमार ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को चंडी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल (सीओई) पहुंचे। यहां पॉलीहाउस, टनल, , शेडनेट, हाइड्रोपॉनिक एवं एरोपॉनिक यूनिट का जायजा लिया। उन्होंने किसानों के उत्पादों की बिक्री के लिए मार्केट से जोड़ने का निर्देश दिया। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पवन कुमार को डीएम ने पॉलीहाउस व नेट हाउस से होने वाले फायदे और उच्च क्वालिटी की सब्जियों के उत्पादन के तरीके किसानों को बताने का निर्देश दिया। सीओई में तैयार उत्पादों और मार्केटिंग के बारे में हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट सुश्री अल्का, सुपरवाइजर भूषण कुमार व सहाय सेल्स एग्जीक...