पटना, मार्च 5 -- उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि कृषि एवं किसानों के उत्थान की शुरुआत हम कृषि कल्याण यात्रा के माध्यम से करेंगे। बिहार के प्रत्येक जिले में जाकर किसानों के साथ बैठक करेंगे। यात्रा के माध्यम से इस विभाग की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। हम कृषि और किसानों को फिजिकल, डिजिटल और सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराकर समेकित विकास सुनिश्चित करेंगे। कृषि विभाग का पदभार संभालने के बाद मीठापुर स्थित विभागीय कार्यालय में बुधवार को पहली बार पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि केवल फसलों के उत्पादन का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। देश की संस्कृति का आधार ही कृषि है। बिहार में लगभग 75 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ...