समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- समस्तीपुर। भाजपा किसान मोर्चा समस्तीपुर (उत्तरी) के जिला कार्यसमिति बैठक जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष देवानंद प्रसाद यादव ने किया। जिलाध्यक्ष (उत्तरी) नीलम सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्थान और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सिंचाई योजनाएँ और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचना भाजपा का संकल्प है। जिलाध्यक्ष ( दक्षिनी ) शशिधर झा ने कहा कि किसान मोर्चा की प्राथमिकता प्रत्येक किसान को सरकार की जनहितकारी योजनाओं से जोड़ना है। व...