देहरादून, जनवरी 31 -- सहकारिता मंत्री ने पांच जिलों में आधुनिक वेयरहाउस निर्माण के दिए निर्देश जिलाधिकारियों को निर्देश, एक सप्ताह में किया जाए वेयरहाउस भूमि का चयन देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में अनाज भंडारण की क्षमता 40 हजार मिट्रिक टन बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को राज्य भण्डारण निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने पांच जिलों में आधुनिक वेयरहाउस निर्माण के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को एक सप्ताह में वेयर हाउस निर्माण को भूमि चयन कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। नई दिल्ली से वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में भंडारण क्षमता का विस्तार किया जाए। इसे बाजार की मांग के अनुरूप तैयार किया जाए। ताकि बड़े पैमाने पर खाद्यान्न एवं उर...